BJP सांसद रामकृपाल यादव को हुआ कोरोना, पत्नी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

BJP सांसद रामकृपाल यादव को हुआ कोरोना, पत्नी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

PATNA :  बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब सांसद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र सीट से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के साथ-साथ उनकी पत्नी किरण देवी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित होने के बाद दोनों फिलहाल आइसोलेट हो गए हैं. सांसद और उनकी पत्नी फिलहाल होम क्वारंटाइन हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि सांसद रामकृपाल के दोनों बेटों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.


रामकृपाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनसे मिलने वालों की पहचान शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि बिहार में भाजपा नेता और कार्यकर्ता कोरोना की चपेट में लगातार आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. बीते दिन पार्टी के प्रदेश कार्यालय से 75 कार्यकर्ता और नेता कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके कारण अन्य कार्यकर्ताओं में चिंता बढ़ गई है.