BJP सांसद की पत्नी की कुर्सी खतरे में, 15 पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

BJP सांसद की पत्नी की कुर्सी खतरे में, 15 पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

HAJIPUR:  बिहार के एक बीजेपी सांसद की पत्नी की कुर्सी खतरे में पड़ गई है.  उनके पत्नी के खिलाफ 15 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जिसके बाद पति और पत्नी की परेशानी बढ़ गई है. 

मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने बड़ी मेहनत कर हाजीपुर नगर परिषद में पत्नी रामा निषाद को उप सभापति बनवाया था, लेकिन अब यही पार्षदों ने उनकी पत्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी दबंगई कर रही है. जिसके कारण विकास कार्य बाधित हो रहा है. 

कार्यपालक पदाधिकारी हाजीपुर नगर परिषद सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने कहा कि  रामा निषाद के खिलाफ अविश्वास पार्षद लगाया गया है. इसको लेकर बैठक बुलाने की की मांग की गई है. 15 दिन के अंदर बैठक बुलाया जाएगा. इसकी सूचना सभापति को भी दी गई है. आरोप लगाया गया है कि  रामा निषाद तनाशाही कर रही है. जिसके कारण विकास कार्य बाधित हो रहा है. उनके खिलाफ निगरानी में भी मामला है. बैठक में पार्षद वोट करेंगे कितने रामा निषाद के पक्ष और कितने विपक्ष में खड़े है.