बीजेपी संयुक्त मौर्चा की निकली शोभा यात्रा, जेपी नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद

बीजेपी संयुक्त मौर्चा की निकली शोभा यात्रा, जेपी नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद

PATNA : गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को राजधानी पटना आ रहे हैं. बिहार बीजेपी ने उनके आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. राजधानी पटना में जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गये है. इससे पहले, बीजेपी के सभी मोर्चों की शोभा यात्रा निकली. बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर ज्ञान भवन तक शोभा यात्रा निकाली गई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोभा यात्रा का अवलोकन किया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेता मौजूद रहे.


राजधानी पटना में बीजेपी के सात राष्ट्रीय मोर्चो की दो दिवसीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. इसमें शामिल होने के लिए शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आये हैं. वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार आ रहे हैं. कार्यसमिति में शामिल होने देशभर से 750 नेता पहुंचे हैं. आज बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर ज्ञान भवन तक बीजेपी के सभी मोर्चों की शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. 


बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 1:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह होटल मौर्या के लिए रवाना होंगे, जहां से 3:30 बजे ज्ञान भवन के लिए निकलेंगे. 4:00 बजे से लेकर 5:20 बजे तक संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति का समापन भाषण दे देंगे. अमित शाह 5:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे, यहां 5:30 बजे से लेकर 7:00 बजे तक बिहार के सांसद विधायक विधान पार्षद के साथ बैठक करेंगे. 7:35 बजे से 8:45 बजे तक गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद 10:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.