बीजेपी एमएलसी टुन्नाजी पांडेय को नोटिस जारी, बीजेपी अनुशासन समिति ने जारी किया नोटिस

बीजेपी एमएलसी टुन्नाजी पांडेय को नोटिस जारी, बीजेपी अनुशासन समिति ने जारी किया नोटिस

PATNA: बीजेपी अनुशासन समिति ने MLC टुन्नाजी पांडेय को नोटिस जारी किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने पर नोटिस जारी की गयी है। दरअसल उनके बयान से जेडीयू-बीजेपी में घमासान मचा हुआ था। टुन्नाजी पांडेय ने यह बयान दिया था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। उन्हें जनता ने वोट नहीं दिया है। वोट तो तेजस्वी यादव को मिला था लेकिन जनादेश की चोरी करके नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गये हैं। टुन्ना जी पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार को तो जेल में रहना चाहिये था। इसी बयान को लेकर उनसे जवाब मांगा गया है। 



एमएलसी टुन्नाजी पांडेय ने बिहार सरकार पर ट्वीट कर सवाल उठाया था। टुन्नाजी पांडेय के इस बयान के बाद बीजेपी अनुशासन समिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी अनुशासन समिति द्वारा उनसे 10 दिनों में जवाब मांगा गया है।