BJP MLC के बयान पर सियासी घमासान जारी, जेडीयू ने कहा- अपना DNA टेस्ट कराए टुन्नाजी पांडेय

BJP MLC के बयान पर सियासी घमासान जारी, जेडीयू ने कहा- अपना DNA टेस्ट कराए टुन्नाजी पांडेय

SIWAN: बीजेपी एमएलसी टुन्नाजी पांडेय इन दिनों अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं। नीतीश कुमार पर दिए गये बयान को लेकर सियासत तेज हो गयी है। टुन्नाजी पांडेय के दिए गये बयान पर जेडीयू हमलावर है। सीवान के जेडीयू जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने टुन्ना पांडेय पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि टुन्ना पांडेय अपनी गिरेबान में झांक कर देखें। टुन्ना पांडेय का शराब का धंधा बंद हो गया है इसलिए वे नीतीश कुमार को अनाप शनाप बोल रहे हैं। टुन्ना पांडेय ने ट्रेन में बेटी की उम्र की लड़की के साथ छेड़खानी की थी। क्या वह दिन वे भूल गए हैं। टुन्ना जी पहले आप अपने गिरेबान में झांक कर देखिए तब किसी पर आरोप लगाइए। 


जेडीयू जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि टुन्ना पांडेय बीजेपी में रहकर हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं। वही दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिल रहे हैं।उनके सामने नतमस्तक हो रहे है। इसे क्या माना जाएगा। उमेश ठाकुर ने कहा कि टुन्नाजी पांडेय पहले अपना डीएनए टेस्ट कराएं,उसके बाद किसी के बारे में बोलिए। उमेश ठाकुर ने कहा कि टुन्ना पांडेय जी आप अभी घबराएं नहीं अब 5 सदस्यीय टीम एंबुलेंस घोटाले की जांच करेगी। यह टीम टेबल और बेंच घोटाले की भी जांच करेगी और इस मामले में जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह बड़े से बड़े लोग ही क्यों ना हो। जिस तरीके से जेडीयू जिलाध्यक्ष उमेश पटेल ने बयान दिया है उससे एक बार फिर से एनडीए में सियासी घमासान तेज हो गया है।