BJP विधायक रश्मि वर्मा से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ पकड़ाया

1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Dec 2020 07:50:06 AM IST

BJP विधायक रश्मि वर्मा से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ पकड़ाया

- फ़ोटो

PATNA : विधायक को लगातार धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा से रंगदारी मांगने वाले शातिर आमिर खुसरो को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। बेतिया पुलिस विधायक को धमकी दिए जाने के मामले में छानबीन कर रही थी। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आमिर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरिहरवा टोला का रहने वाला है। 

आमिर के पास से देसी पिस्तौल, दो कारतूस, सेलफोन और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। आरोपो का पुराना क्रिमिनल रिकार्ड रहा है। इसके खिलाफ इनरवा, शिकारपुर व मुफस्सिल थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है।

एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया है कि अमीर खुसरो ने बीते 11 सितंबर को इनरवा थाना क्षेत्र के व्यवसायी रजनीश कुमार से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 22 नवंबर और 7 दिसंबर को नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा को फोन कर रंगदारी मांगी। एसपी ने नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच का जिम्मा दिया था।