DESK: कोर्ट के साथ बीजेपी विधायक ने कोरोना के नाम पर फर्जीवाड़ा किया. हत्या के मामले में हाजिर होने के बदले कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव है. वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकते है. इसको लेकर बकायदा फर्जी रिपोर्ट भी कोर्ट में वकील के माध्यम से पेश करा दिया और कहा कि वह होम क्वॉरेंटाइन है. यह मामला यूपी के संतकबीरनगर का है.
हो गया खुलासा
इसको लेकर जब कोर्ट ने सिविल सर्जन से जांच रिपोर्ट मांगी तो सिविल सर्जन ने विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी. कोर्ट के आदेश पर जब पुलिस मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल के घर पर पहुंची तो वह लापता थे. जिसके बाद कोर्ट ने विधायक और सिविल सर्जन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया है.
हत्या का चल रहा है मामला
कोर्ट के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले विधायक के खिलाफ 2010 में हत्या के प्रयास और लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत बखिरा थाना में केस दर्ज हुआ था. इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. लेकिन इस बीच विधायक और सिविल सर्जन ने कोरोना के नाम पर रिपोर्ट बनाने में फर्जीवाड़ा किया. जिसके बाद कोर्ट ने आपदा प्रबंधन नियम के तहत केस दर्ज करने का आदेश दे दिया. संतकबीरनगर नगर थाना में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.