SIWAN : कोरोना संकट के इस काल में इंसान आज इंसान से ही दूर हो गया है. हम अपनी परिभाषा पहले सोशल एनिमल कह कर देते थे तो वहीं आज सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन कर रहे हैं. लोग अब एक दूसरे से दूर भागने लगे हैं.
सीवान स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे का गृह जिला भी है जहां 6 घंटे तक एक शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा रहा, पर किसी ने उसकी सुध नहीं ली.
बताया जा रहा है कि सिवान के फतेहपुर बाईपास रोड में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री और भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद के घर के ठीक पास एक शख्स की मौत हो गई, पर किसी ने उसकी सुध नहीं ली. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची पर कोरोना के खौफ के कारण वापस लौट गई. 6 घंटे तक शव सड़क किनारे पड़ा रहा. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और एम्बुलेंस से लेकर सदर अस्पताल गयी. मृतक की पहचान राजपुर के रहने वाले धर्मनाथ राय के रुप में की गई है.