ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार का बेगूसराय दौरा, मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात Bihar News: VTR के जंगलों में लगी भीषण आग, वन्यजीवों की जान पर मंडराया खतरा Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसा, चार साल के मासूम की मौत, पांच लोग घायल Bihar Crime News: बिहार में यूरिया लदे ट्रक को ले भागे बदमाश, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Bihar Crime News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर दारोगा, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन

BJP का राम मंदिर एजेंडा क्या नीतीश कर पाएंगे बर्दाश्त, संघ की बैठक के पहले बिहार में हिंदुत्व कार्ड

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Dec 2020 12:34:50 PM IST

BJP का राम मंदिर एजेंडा क्या नीतीश कर पाएंगे बर्दाश्त, संघ की बैठक के पहले बिहार में हिंदुत्व कार्ड

- फ़ोटो

PATNA : 90 के दशक में भारतीय जनता पार्टी ने जब राम मंदिर निर्माण का एजेंडा अपनाया था तब देशभर में मंदिर निर्माण के लिए ईंट मांगी गई थी। बीजेपी की तरफ से खेले गए इससे हिंदुत्व कार्ड ने उसे भारतीय राजनीति के स्तर पर ला खड़ा किया। आज देश भर में भारतीय जनता पार्टी अपने दबदबे को स्थापित कर चुकी है। बिहार चुनाव में बीजेपी के बूते ही नीतीश कुमार वापस सरकार में है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर जो नया अभियान बिहार में शुरू करने का फैसला किया है वह नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ा सकता है।



 बुधवार को हुई भारतीय जनता पार्टी के विधान मंडल दल की बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुरू करने का कार्यक्रम तय किया गया। राम मंदिर निर्माण के लिए 15 से 27 जनवरी के बीच निधि संग्रह अभियान बीजेपी की तरफ से चलाया जाएगा। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता को करोड़ों परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया है। हर परिवार से 10 रुपए का चंदा लेकर यह कार्यकर्ता मंदिर निर्माण कोष में राशि को जमा कराएंगे और अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए यह राशि भेजी जाएगी। बीजेपी का मकसद इस अभियान के जरिए हिंदू वोटरों तक अपनी पहुंच स्थापित करने का है। बीजेपी चाहती है कि विधानसभा चुनाव के बाद उसका जो संपर्क हिंदू वोटरों से जुड़ा है उसे और मजबूत बनाया जाए लेकिन बिहार में बीजेपी के इस अभियान को लेकर नीतीश कुमार कितना सहज रहेंगे यह देखने वाली बात है।


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। जेडीयू ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था लेकिन खुद नीतीश कुमार अयोध्या मंदिर को लेकर बहुत ज्यादा बोलने से बचते रहे हैं। जानकार मानते हैं कि नीतीश राम मंदिर को लेकर बयान देने से अगर बचते हैं तो इसके पीछे उनका यह डर है कि अल्पसंख्यक बिरादरी के लोग उनसे नाराज हो सकते हैं। हालांकि जेडीयू के किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में जीत नसीब नहीं हुई। बावजूद इसके नीतीश हिंदुत्व के एजेंडे को आसानी से स्वीकार कर लेंगे यह मुमकिन नहीं लगता।


खास तौर पर बीजेपी का अभियान इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि पहली बार बिहार में विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में बीजेपी के कार्यकर्ता चंदा वसूल लेंगे। बिहार में यह बीजेपी की तरफ से सीधा हिंदू कार्ड होगा। बीजेपी एक तरफ जहां राम मंदिर के एजेंडे के साथ अपनी साख मजबूत करते नजर आएगी। वहीं, नीतीश कुमार के सामने यह भी चुनौती होगी कि वह कैसे इससे अलग रख पाए. ऐसे में इस मामले पर विपक्ष सवाल भी पूछेगा। ऐसे दौर में जब संघ प्रमुख मोहन भागवत पटना पहुंचने वाले हैं पटना में 2 दिनों तक संघ की क्षेत्रीय बैठक आयोजित हो रही है। बीजेपी ने इस नए कार्ड के जरिए विरोधियों के साथ-साथ सहयोगियों को भी झटका दे दिया है।