उम्मीद से ज्यादा सदस्य बनाए जाने पर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व गदगद, हंसराज अहीर ने पटना पहुंचकर की सदस्यता अभियान की समीक्षा

उम्मीद से ज्यादा सदस्य बनाए जाने पर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व गदगद, हंसराज अहीर ने पटना पहुंचकर की सदस्यता अभियान की समीक्षा

PATNA: इन दिनों सभी पार्टियां सदस्यता अभियान जोर शोर से चला रही हैं. बीजेपी ने भी नए सदस्यों को पार्टी में जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चला रखा है. इसी सिलसिले में बीजेपी नेता हंसराज अहीर पटना पहुंचे और पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की. जानकारी की मानें तो बीजेपी ने तय सीमा से ज्यादा सदस्यों को अपने साथ जोड़ा है, ऐसे में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व गदगद है. इसी अभियान के सिलसिले में पटना पहुंचे बीजेपी नेता हंसराज अहिर ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने टारगेट से ज्यादा सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ा है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत कुल 27 लाख सदस्य बनाए गए हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि कश्मीर पर उनके नेताओं के दिए बयान से उनकी मानसिकता दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव पहले पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों को जनता ने आईना दिखा दिया है.