BJP के मन से चल रही है बिहार सरकार, नीतीश के सिर पर चढ़ी...प्रेशर में हो रहा ट्रांसफर

BJP के मन से चल रही है बिहार सरकार, नीतीश के सिर पर चढ़ी...प्रेशर में हो रहा ट्रांसफर

PATNA : राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में नीतीश कुमार का कुछ भी नहीं चल रहा है. नीतीश के सिर पर बीजेपी चढ़ी हुई है. नीतीश कुमार कमजोर पड़ गए हैं. उनके साथ मजबूरी है कि वह कुछ कर भी नहीं सकते हैं. 


बीजेपी के दवाब में ट्रांसफर

राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार का कुछ भी चल नहीं रहा है. बीजेपी के दबाव में अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. नीतीश कुमार के न चाहते हुए भी यह सब हो रहा है. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार जबरदस्ती वोट ले लिए हैं. मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन इनकी चल नहीं रही है. इस बार की सरकार में केवल भाजपा की चल रही है. भाजपा के लोग ट्रांसफर पोस्टिंग करवा रहे हैं. राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद यादव के सेहत को लेकर कहा कि लालू जी की सेहत पहले से थोड़ी सी बेहतर है. लगातार डॉक्टरों से हमारी बातचीत हो रही है. 


बेटे के बचाव में उतरी राबड़ी

सत्ता पक्ष  के नेता लगातार तेजस्वी यादव के बिहार से गायब रहने पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इस पर बचाव करने के लिए राबड़ी देवी सामने आई हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी मेरा बेटा है. जब मैं नहीं पूछ रही हूं तो दूसरे सवाल उठाने वाले कौन होते हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव बिना काम के बाहर नहीं जाते हैं. जब काम होता है तो वह जाते हैं. कोई इंसान घर में कैद रहता है क्या. वह अपने रिश्तेदारों के यहां भी नहीं जा सकता है क्या. उसका काम बिहार की जनता देख चुकी है. उसने पीएम से लेकर सीएम तक को चुनाव में अकेले नचा दिया. उनका 30 हेलिकॉप्टर उड़ रहा था, लेकिन तेजस्वी एक हेलिकॉप्टर से सब पर भारी पड़ा. 


सत्ता पक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं

राबड़ी देवी ने जेडीयू-बीजेपी के नेताओं द्वारा लालू प्रसाद यादव के ऊपर सवाल पूछे जाने पर कहा कि लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है. लालू जी और लालू परिवार पर ही सवाल करते रहते हैं. वहीं तेजस्वी यादव के गायब रहने के सवाल पर राबड़ी देवी ने जेडीयू-बीजेपी नेताओं को खूब सुनाया. राबड़ी ने कहा कि मेरा बेटा है कहीं भी जाए, पूछने वाले दूसरे लोग कौन होते हैं. अपना काम धंधा है, जाता रहता है घूमना चाहिए. घूमना फिरना स्वास्थ्य के लिए ठीक होता है. बता दें कि लगातार जेडीयू और बीजेपी केे नेता सवाल उठा रहे हैं  कि तेजस्वी यादव बिहार से लापता हैं.