HARYANA : एक हाई प्रोफाइल प्रेम प्रसंग के मामले ने सबको हैरत में डाल दिया है. किसी गैर मर्द के साथ गलत संबंध रखने वाली बीजेपी की प्रदेश मंत्री को उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पत्नी के किसी और मर्द के साथ होने से पति काफी नाराज था. जिसके बाद उसने यह बड़ा कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि पत्नी के अफेयर के कारन दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी. पुलिस इस हत्याकांड की छानबीन में जुटी हुई है.
मोबाइल पर रातभर बात करती थी
वारदात हरियाणा के गुरुग्राम की है. जहां सेक्टर-93 के स्पेस सोसायटी में बीजेपी की महिला नेता मुनेश गोदारा का मर्डर हो गया है. मुनेश गोदारा बीजेपी में किसान मोर्चा की प्रदेश मंत्री थी. उसकी हत्या का आरोप पति सुनील गोदारा के ऊपर लगा है. जानकारी के मुताबिक सुनील ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी की हत्या करके फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि महिला नेत्री रात-रातभर किसी गैर मर्द के साथ मोबाइल पर बात करती थी.
सिर और पेट में मारी गोली
बीजेपी की महिला नेता मुनेश गोदारा का अफेयर कादीपुर के रहने वाले एक युवक के साथ कई दिनों से चल रहा था. इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी. हत्या के समय सुनील शराब ले नशे में था. मुनेश अपने घर के किचन में गई और फोन पर किसी से बात कररही थी. इससे सुनील बेहद गुस्से में आ गया उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और मुनेश के सिर और पेट में गोलियां दाग दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी पति फरार
आरोपी पति सुनील मूल रूप से चरखी दादरी का रहने वाला है. वह पिछले कुछ समय से गुरुग्राम के सेक्टर 93 सोसाइटी में किराए पर परिवार सहित रह रहा था. सुनील एक निजी कंपनी में पीएसओ की नौकरी करता था. चरखी दादरी की चंपापुरी कॉलोनी में रहने वाले सुनीत के पिता चंद्रभान की शिकायत पर सेक्टर 10ए थाना पुलिस ने उनके बेटे सुनील, मुनेश के प्रेमी और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिली थी
मुनेश गोदारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर चुकी थीं. मुनेश गोदारा पार्टी के काम के सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिल चुकी थीं. मृतक हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा की प्रदेश मंत्री थीं और बीजेपी की उभरती नेता थीं. मुनेश झज्जर जिले के नौगांव की रहने वाली है और पार्टी के काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थीं. पुलिस का कहना है कि मुनेश की मौत की छानबीन की जा रही है.