1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Feb 2023 05:27:26 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर केंद्रीय गृह मंत्रालय से निकलकर सामने आ रही है। सरकार ने बीजेपी के तीन नेताओ की सुरक्षा बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय ने बीजेपी के तीन और नेताओं को VIP सुरक्षा देने का फैसला लिया है। इन तीनों नेताओं को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। Y+ कटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद अब तीनों नेताओं के साथ CISF के कमांडों मौजूद रहेंगे।
केंद्र सरकार ने जिन तीन बीजेपी नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है उनमें ऋतुराज सिन्हा,अभय गिरी और नलिन कोहली शामिल हैं। सरकार ने इन तीनों बीजेपी नेताओं को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बताया जा रहा है कि नगालैंड चुनाव को लेकर तीनों नेताओं को सुरक्षा प्रदान की गई है। नलिन कोहली बीजेपी नगालैंड की प्रदेश प्रभारी हैं।
बता दें कि सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए देश के VVIP और अन्य क्षेत्रों के लोगों को चार कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है। भारत में 4 तरह की सुरक्षा कैटेगरी हैं जिसमें X, Y, Z और Z प्लस श्रेणी शामिल हैं।जिसमें Z प्लस कैटेगरी सबसे बड़ी सुरक्षा कैटेगरी होती है। भारत में VVIP, VIP, राजनेता, हाई-प्रोफाइल लोगों को इस तरह की सुरक्षा दी जाती है।