DESK : बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बागपत से जिले से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा जहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर मंगलवार की सुबह बागपत के छपरौली थाना इलाके में मॉर्निंग वॉक पर अपने खेत के तरफ निकले थे, तभी एक ही बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी,जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
सुबह सवेरे हुई इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंच पुलिस कि टीम जांच में जुट गई है. वहीं इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भर गया है. लोग त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.