बिग ब्रेकिंग: BJP के मंत्री प्रेम कुमार पर दर्ज होगा FIR, गया DM ने दिया आदेश

1st Bihar Published by: Updated Wed, 28 Oct 2020 10:48:30 AM IST

बिग ब्रेकिंग: BJP के मंत्री प्रेम कुमार पर दर्ज होगा FIR, गया DM ने दिया आदेश

- फ़ोटो

GAYA :  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. सूबे के 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इन सब के बीच बड़ी खबर गया से सामने आ रही है, जहां बीजेपी के मंत्री और गया विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी प्रेम कुमार पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. गया डीएम ने प्रेम कुमार पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया है.

बता दें कि पहले चरण में जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उसमें गया जिला भी शामिल है. गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार बीजेपी के चुनाव चिन्ह लगे मास्क पहनकर वोट डालने पहुंचे थे.  इस दौरान जब उनसे 'कमल छाप' वाले मास्क को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा जान बूझकर नहीं किया है. उनकी मंशा आदर्श आचार संहिता के नियम उल्लंघन करना नहीं है.  

लेकिन अब गया डीएम ने इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला  माना है और बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया है.