1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Jun 2020 12:39:57 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. कल विधायक ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग किया था. रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद बाकी विधायकों में हड़कंप मच गया है.
पत्नी भी निकली कोरोना पॉजिटिव
जावद से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. दोनों का कल रात रिपोर्ट आई है. विधायक की पत्नी को कल बुखार आया था. जिसके बाद टेस्ट कराया गया था. ओमप्रकाश सकलेचा ने शुक्रवार को बीजेपी विधायकों के साथ विधानसभा में जाकर राज्यसभा चुनाव में वोट दिया था. वोटिंग के दौरान वे सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य मंत्रियों और विधायकों के संपर्क में आए थे.
कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक ने किया था मतदान
राज्यसभा चुनाव में कल कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी वोट डालने के लिए पहुंचे. कुछ दिन पहले ही वह संक्रमित हुए थे. जब वोट डालने पहुंचे तो वह पीपीई किट पहने हुए थे. वोट डालने के बाद विधानसभा एरिया को सैनिटाइज किया गया. इसको लेकर पहले से ही तैयारी की गई थी कि विधायक के वोट डालने के बाद क्या-क्या करना है.लेकिन इसके बाद भी बाकी विधायकों में डर था.