BJP के दबाव में नहीं आएंगे चिराग, बोले- LJP मां है और पार्टी हितों से समझौता नहीं

BJP के दबाव में नहीं आएंगे चिराग, बोले- LJP मां है और पार्टी हितों से समझौता नहीं

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी को एनडीए में लाने के लिए बीजेपी ने भले ही सीट शेयरिंग का ऐलान फिलहाल टाल दिया हो लेकिन चिराग पासवान बीजेपी के सामने झुकते नहीं दिख रहे हैं. चिराग पासवान ने आज दिन भर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ 121 मीटिंग के बाद खुला ऐलान कर दिया कि वह पार्टी की हितों से समझौता नहीं करेंगे. 


चिराग पासवान ने कहा है कि उनके पिता रामविलास पासवान पार्टी की हर बैठक में यह कहते रहे कि राष्ट्र सबसे पहले हैं और दूसरे नंबर पर पार्टी पार्टी मां होती है और उसके बाद ही व्यक्तिगत स्वार्थ की बारी आती है. चिराग ने कहा कि किसी भी कीमत पर वह पार्टी की हितों से समझौता नहीं करेंगे.  चिराग पासवान जब अपनी पार्टी के नेताओं के साथ 121 मीटिंग के बाद बाहर निकले तो बिहार के नेताओं ने उन्हें अपने स्टैंड पर कायम रहने को कहा. इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सामने आया है. चिराग पासवान के पार्टी नेता यह कहते रहे कि किसी भी कीमत पर हमें झुककर समझौता नहीं करना चाहिए.


पार्टी नेताओं की अपील पर चिराग पासवान ने भी दो टूक शब्दों में कहा है कि हम किसी के दबाव में नहीं आने वाले अगर कोई सोचता है कि वह हमें दबाव में ले आएगा, तो यह उनकी गलतफहमी है चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं कि वह 143 सीटों पर अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने को तैयार हैं. बीजेपी से उनकी बातचीत नहीं बन पाने के बावजूद अब एनडीए में उन्हें बनाए रखने के लिए 2 से 3 दिन का वक्त जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को दिया है. ऐसे में चिराग का यह हुंकार बीजेपी की चुनौतियां और बढ़ाएगा.