BJP का 'वर्क फ्रॉम मोदी' अभियान आज से, पार्टी के 70 नेता बताएंगे केंद्र ने बिहार के लिए क्या किया

BJP का 'वर्क फ्रॉम मोदी' अभियान आज से, पार्टी के 70 नेता बताएंगे केंद्र ने बिहार के लिए क्या किया

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया हो लेकिन वोटरों के बीच जाने के लिए बीजेपी नीतीश के चेहरे की बजाय नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ज्यादा भरोसा कर रही है. बीजेपी आज से बिहार में वर्क फ्रॉम मोदी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. पार्टी के 70 नेता आज अलग-अलग जगहों पर नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से किए गए कामकाज को गिनवाएंगे.


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आज पटना नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करेंगे. प्रेस ब्रीफिंग कर यह बताएंगे कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए क्या कुछ किया है इसके अलावा शाहनवाज हुसैन दरभंगा में और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मोतिहारी के साथ-साथ गोपालगंज में प्रेस वार्ता करेंगे.



 दरअसल बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति में नरेंद्र मोदी के कामकाज की चर्चा को आगे रखने का फैसला किया है और इसी रणनीति के तहत आज पार्टी के सांसद, विधायक विधान पार्षद समेत केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर तक के कुल 70 बड़े नेता वर्क फ्रॉम मोदी की चर्चा करेंगे.