1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Sep 2020 02:43:33 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भारतीय जनता पार्टी को एक बड़े अपराधी को पार्टी में शामिल कराने को लेकर बड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है. मामला चेन्नई का है. बताया जा रहा है कि बीजीपी की सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में ज्वाइनिंग के लिए सुर्या नाम का हिस्ट्री शीटर मौके पर पहुंचा, लेकिन वहां अचानक पुलिस आ गई और पुलिस को देखते ही सुर्या फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि सूर्या कई मामलों में वॉन्टेड है और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश है. सूर्या कुख्यात गैंगस्टर 'रेड हिल्स' के नाम से जाना जाता है. उसके उपर छह हत्याओं के आरोप हैं. इसके साथ ही हत्या के प्रयास, विस्फोटक का प्रयोग करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में लगभग 50 मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि चेन्नई के वेंडालुरू में बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह चल रहा था.सुर्या को भी पार्टी की सदस्यता लेनी थी. यहां पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरगन पहुंचे थे, जब पुलिस को हिस्ट्रीशीटर के वहां होने की जानकारी हुई, तो चेंगलपट्टु जिले की पुलिस सूर्या को गिरफ्तार करने कार्यक्रम स्थल पहुंच गई. पुलिस को देखते ही सूर्या मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने मौके से सूर्या के 6 साथी को गिरफ्तार किया है.