DELHI: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध के बाद बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों के झूठ की पोल खोलेगी. इसको लेकर बीजेपी ने आज घोषणा कि लोगों को जागरूक किया जाएगा. बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि 10 दिन के अंदर हर जिलों में रैली और सभा की जाएगी. 3 करोड़ लोगों के घर पहुंचकर संपर्क साधने का लक्ष्य रखा गया है. भाजपा का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए अनेकों लोगों को नई आशा, विश्वास, सुरक्षा, आस्था, गरिमापूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
विपक्ष की पोल खोलेगी बीजेपी
यादव ने कहा कि संशोधित कानून के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए10 दिन तक देशभर में अभियान चलेगा. भाजपा 250 स्थानों पर प्रेसवार्ता कर विपक्षी दलों के झूठ उजागर करेगी. पार्टी लोगों को नए कानून के प्रावधानों के बारे में बताएगी. नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्ष और मुख्यतः कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2003 में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की अपील की थी?
दिल्ली में हुई बैठक
कानून में बदलाव की जानकारी और हो रहे विरोध को लेकर व्यापक रूपरेखा बीजेपी ने आज तय की. इसको लेकर दिल्ली मुख्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में हो रहे विरोध को लेकर मंथन हुआ और लोगों को जागरूक करने के फैसला किया गया. बता दें कि यूपी, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुआ है. इसमें कई लोगों की जान चली गई है. आगजनी, ट्रेन और बसों को जलाने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.