PATNA : बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तगड़ा हमला बोला है।पार्टी ने कहा कि तेजस्वी यादव की जितनी उम्र नहीं है उतनी उनके पास फ्लैट और जमीन है, पहले वह बताएं कि ये संपत्ति उनके पास आयी कहा से। साथ ही बीजेपी ने कहा कि महागठबंधन टूट की कगार पर है। पहले तेजस्वी यादव अपने नेता होने का स्वार्थ त्यागे तब कार्यकर्ताओं को स्वार्थ त्यागने की शिक्षा दें।
बीजपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का राजनीतिक जीवन ही स्वार्थ की बुनियाद पर खड़ा है।उन्होनें कहा कि जो व्यक्ति नाबालिग अवस्था में ही बिना किसी कारोबार के करोड़पति-अरबपति हो उसके मुंह से स्वार्थ त्यागने की कार्यकर्ताओं को नसीहत बड़ा ही हास्यास्पद है। तेजस्वी जी की जितनी उम्र नहीं उससे अधिक उनके पास फ्लैट व भूखंड है। कहां से आई यह संपत्ति, पहले यह बताएं।अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन टूट के कगार पर है। इसमें शामिल कोई भी घटक दल तेजस्वी जी को अपना नेता मानने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में पहले वह पद पर बने रहने का स्वार्थ त्यागें तब कुछ शिक्षा कार्यकर्ताओं को दें।
बता दें कि कल ही आरजेडी के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्वार्थ छोड़ कर थोड़ा धैर्य रखने और आपसी मतभेद मिटाने की नसीहत दी थी। उन्होनें कहा कि आज लालू यादव की पार्टी को सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होनें कहा कि जो बलिदान और कुर्बानी लालू यादव ने पार्टी को दी है उसका पांच फीसदी भी हम सब खुद से दे तो आरजेडी को कोई माई का लाल छू नहीं सकता ।