1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Mar 2022 08:45:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाली भारतीय जनता पार्टी अब बिहार की नंबर वन पार्टी बन गई है। बिहार विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या में इजाफा हो गया है।
दरअसल वीआईपी पार्टी के तीन विधायकों के पाला बदलने के साथ ही बीजेपी विधायक की संख्या सदन में 77 हो गई है। विधानसभा में आज वीआईपी के तीन विधायकों के बीजेपी विधायक दल में विलय को मंजूरी दे दी है।
विधानसभा सचिवालय की तरफ से जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें संविधान की दसवीं अनुसूची के अनुरूप स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने वीआईपी की सदस्य स्वर्णा सिंह, मिश्रीलाल यादव और राजू कुमार सिंह के तरफ से सर्वसम्मति से आए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उनके भारतीय जनता पार्टी विधायक दल में विलय को मान्यता दे दी है।