1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 19 Feb 2024 10:40:28 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां भाजपा के नगर विधायक कुंदन सिंह आवास के बाहर बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया है। दो बाइक पर सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्धेश्य से अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गये। भाजपा नेता कुंदन सिंह के पिता उपेन्द्र सिंह पूर्व मेयर हैं। घटना सिंघौल थाना अंतर्गत नागदा की है।
बताया जाता है कि मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। वर्चस्व को लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा गांव की है। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।