BJP आलाकमान से बात कर लौटे देवेंद्र और भूपेंद्र, एक बार फिर सीटों के बंटवारे पर होगी चर्चा

BJP आलाकमान से बात कर लौटे देवेंद्र और भूपेंद्र, एक बार फिर सीटों के बंटवारे पर होगी चर्चा

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में अब तक सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो गया है. जेडीयू और बीजेपी में सीटों को लेकर तालमेल नहीं हो पाई है. जिसके बाद बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव दिल्ली जाकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की. उसके बाद फिर दोनों पटना लौट आए हैं. 

फिर सीटों पर होगी चर्चा

दोनों एक बार फिर सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे. उम्मीद है कि इस बार जेडीयू और बीजेपी में शायद बात बन जाए. सीटों के बंटवारे को लेकर देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली जाकर मुलाकात कर जेडीयू के बारे में बात की. अब अलाकमान से मिले आदेश के अनुसार दोनों एक बार फिर जेडीयू नेताओं से दोनों बात करेंगे. 



बीजेपी-जेडीयू ने नहीं बन पायी बात

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर सीटों के बंटवारे की बात कह रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दो सीटों वाली जेडीयू को अपने बराबर यानि 17 सीट दिया था. बीजेपी कह रही है कि विधानसभा चुनाव में उसी तर्ज पर बंटवारा हो यानि जेडीयू और बीजेपी बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़े. उधर नीतीश कुमार हर हाल में बड़े भाई की भूमिका चाहते हैं. यानि उन्हें बीजेपी से ज्यादा सीटें चाहिये. मामला कई सीटों पर दावेदारी को लेकर भी उलझ गया है. दरअसल नीतीश कुमार ने बीजेपी की कई परंपरागत सीटों पर दावा ठोंक दिया है. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी की परंपरागत सीटों पर 2015 में चुनाव जीते आरजेडी के विधायकों को शामिल करा लिया. अब बीजेपी रही है कि वो अपने परंपरागत सीट को किसी हालत में नहीं छोड़ेगी. जेडीयू और बीजेपी में हुई बातचीत में ये तमाम विवाद नहीं सुलझ पाये. लिहाजा बातचीत रूक गयी है. बीजेपी ने बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव को जेडीयू से बातचीत फाइनल करने भेजा था. लेकिन बीच में ही दोनों को वापस बुला लिया गया.