बिरयानी में लेग पीस नहीं मिलने पर मंत्री से की शिकायत, मुख्यमंत्री के बेटे ने तुरंत दिया जवाब

बिरयानी में लेग पीस नहीं मिलने पर मंत्री से की शिकायत, मुख्यमंत्री के बेटे ने तुरंत दिया जवाब

DESK : कोरोना काल में बेड से लेकर ऑक्सीजन की मांग करते आपने लोगों को जरूरत देखा होगा. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि लोग आज-कल बिरयानी में एक्स्ट्रा लेग पीस नहीं मिलने पर इसकी भी शिकायत डायरेक्ट मंत्री से कर रहे हैं. हैदराबाद के एक बिरयानी प्रेमी ने जो हरकत की, उसकी काफी चर्चा हो रही है.


दरअसल हैदराबाद में रघुपति नाम के एक शख्स ने जोमैटो से बिरानी आर्डर किया था. बियानी में एक्स्ट्रा लेग पीस नहीं मिलने पर उसने सीधे मुख्यमंत्री के बेटे केटी रामा राव से इसकी शिकायत कर दी, जो मंत्री भी हैं. ट्विटर पर चिकन बिरयानी की एक तस्वीर शेयर करते हुए रघुपति ने लिखा कि उसे न तो एक्स्ट्रा मसाला मिला है और न ही लेग पीस मिला है. दरअसल रघुपति ने ऑर्डर करते समय लेग पीस के लिए अनुरोध किया था. ट्विटर पर जोमैटो और मंत्री को टैग कर रघुपति जानना चाहाता है कि क्या यह लोगों की सेवा करने का तरीका है.


रघुपति के ट्वीट पर तेलंगाना के आईटी और नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामा राव ने इस पर जवाब देते हुए रीट्वीट किया और पूछा कि "मैं इस ट्वीट में क्यों टैग हूं, इसमें आप मुझे क्या करने की उम्मीद कर रहे हैं?" आपको बता दें कि आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामा राव मुख्यमंत्री के बेटे भी हैं.



ट्विटर पर चल रही बिरयानी में लेग पीस की चर्चा को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े. उन्होंने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा कि "KTR के कार्यालय को तुरंत जवाब देना चाहिए, यह कहना चाहिए कि मंत्री जी और उनकी टीम इस महामारी के दौरान लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं का जवाब दे रही है."