NAWADA : इस वक्त एक ताजा खबर नवादा जिले से सामने आ रही है, जहां जन्मदिन मनाने जा रहे 4 दोस्तों का भीषण एक्सीडेंट हो गया है. हिसुआ-नवादा रोड पर यह घटना घटी है. हादसे में इनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिसमें से एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना हिसुआ-नवादा रोड पर बलियारी गाँव के समीप हुई है. दुर्घटना में चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं . एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जाता है कि सीतामढी थाना क्षेत्र के बैजनाथ पुर गांव निवासी रजनीश कुमार, नरहट थाना क्षेत्र के भीम विगहा निवासी गुड्डू कुमार और हिसुआ तेली टोला निवासी प्रशांत कुमार नवादा अपने मित्र के बेटा के जन्म दिन के अवसर पर नवादा जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि जब विकास कुमार नवादा से हिसुआ लौट रहा था. घटना स्थल पर विकास का मोपेड और रजनीश की मोटर साईकिल के आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें चारों बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर हिसुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जख्मी युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार प्रशांत की हालत नाजुक बनी हुई है. प्रशांत की स्तिथि को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.