1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 May 2020 02:41:00 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में जारी लॉकडाउन-4 के बीच भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 1लाख 20 हजार पहुंचने वाला है. लेकिन इन सब के बीच कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से कहा गया है कि जिन मरीज़ों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं या जिन्हें बुखार नहीं है, वो संक्रमण नहीं फैला सकते हैं. ऐसे मरीज़ों को लक्षण शुरू होने के 10 दिनों के बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है.
अगर उन्हें लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं है. उनको डिस्चार्ज करने से पहले टेस्ट कराने की भी ज़रूरत नहीं है. लेकिन ऐसे लोगों को डिस्चार्ज होने के बाद सात दिन तक घर पर आइसोलेट रहना होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक आंकड़े के मुताबिक़ भारत में 69% कोरोना मरीज बिना लक्षण वाले हैं. वहीं भारते के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना संकट का पॉजिटिविटी रेट 4.4 ही है.