PATNA : बिहार वधानसभा में आज विनियोग संख्या 2 विधेयक 2022 पर चर्चा करते हुए मधुबनी में बेनीपट्टी के बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा ने लालू यादव के शासन काल पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब बिहार की विकास गाथा लिखी जाएगी तो नीतीश कुमार का नाम सबसे पहले लिया जायेगा. नीतीश कुमार का सामाजिक न्याय आने वाले इतिहास में लिखा जायेगा.
विनोद नारायण झा ने बिना लालू यादव के शासन का जिक्र किये सिर्फ इशारों में समझा दिया कि उस शासन काल में क्या होता था. बीजेपी विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार को विकास करने के लिए सिर्फ अपनी कलम में स्याही भरने का काम करना पड़ता है. उन्हें न ही भूरा बाल साफ़ करने की जरूरत है, न ही 6 इंच छोटा करने की, न ही एक दूसरे को लड़ाने की और न ही लाठी में तेल पिलानी पड़ती है. नीतीश कुमार का इतिहास सिर्फ स्याही से लिखा जाता है.
उन्होंने कहा कि बिहार में पूरे जिले में स्कूल खोले गये जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. बिहार में कभी यह भी नहीं सोचा जाता था कि यहां मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे, 2005 से पहले जो 4-5 मेडिकल कॉलेज थे वो उया तो अंग्रेजों के ज़माने में खुले थे या प्राइवेट थे जिनका अधिग्रहण हुआ था. लेकिन अब देखिये स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल है. बीजेपी विधायक ने कहा कि इसी तरह हर क्षेत्र में नीतीश कुमार के कार्यकाल में विकास हो रहा है.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विकास ही नहीं बल्कि इसके सामाजिक और राजनीतिक आयाम भी हैं. इस विकास में सामाजिक न्याय, सद्भाव और भाईचारा भी दिखता है. इस विकास में स्त्री और दलित विमर्श भी दिखता है. आज महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिला है. राजनीति में बिहार के महिलाओं की बड़ी भागीदारी है. बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार के शासन की तारीफ करते हुए कहा कि देश का हर राज्य आज विकास के रोल मॉडल बिहार को देखता है.