DHANBAD: बड़ी खबर धनबाद से आ रही है, जहां सुबह सवेरे बमबाजी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बाइक सवार बदमाशों ने एक होटल पर एक के बाद एक कई बम फेंककर मौके से फरार हो गए। घटना गोविंदपुर जीटी रोड पर रतनपुर के न्यू खालसा होटल की है।
बताया जा रहा है कि न्यू खालसा होटल में सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया। इस दौरान अपराधियों ने बमबाजी कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। धमाकों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। जबतक लोग कुछ समझ पाते बदमाश मौके से फरार हो गए थे।
होटल संचालक द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा बम को बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बमबाजी की इस घटना को अंजाम दिया है।