SITAMARHI : सीतामढ़ी में बच्चा चोरी के आरोप में बिजली के खंभे से बांधकर तीन युवकों की जमकर पिटाई की गयी। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला सीतामढ़ी बाजपट्टी सीमा के पास की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में भीड़ तीन युवकों को बिजली के पोल से बांधकर पीट रही है। इस मामले में सीतामढ़ी पुलिस का कहना है कि एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवकों को बच्चा चोरी के आरोप में पीटा जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को भीड़ से मुक्त कराया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।