PATNA: कोरोनाकाल में जहां लोग महंगाई की समस्या से परेशान है वही बिजली बिल में 18 फीसदी कमी की संभावना से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। दरअसल विनियामक आयोग की ओर से अबतक तीन ट्रांसमिशन कंपनियों को जो राशि दी गयी है वह कंपनी की मांग से 18% कम है। हालांकि विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने कहा कि वितरण कंपनियों का फैसला आने पर ही इस संबंध में कुछ भी कहा जा सकता है। लेकिन एक बात तो सच है कि यदि बिजली बिल में 18 फीसदी की कमी होती है तो बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।