BEGUSARAI: बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बछवाड़ा थाना के भीखमचक पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 27 साल के नंदन कुमार की मौत करंट लगने से हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन किया और मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया। घटना के एक घंटे बाद पुलिस और बिजली विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गंगा नदी में नहाने के बाद नंदन कुमार घर लौट रहा था तभी बिजली के खंभे से जमीन से होकर गुजरी बिजली की तार के संपर्क में आ गया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गयी।
मृतक चार भाई और चार बहन थे जिसमें वे तीसरे नंबर पर थे। मृतक की शादी 7 साल पूर्व हुई थी। मृतक की दो बेटी है। बेटी के माथे से पिता का साया हट जाने से परिजन काफी सदमें में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसे लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है।
आपको बता दें कि यहां आए दिन बिजली से जुड़ी समस्याओं के कारण कई लोग मौत के शिकार होते हैं लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग इन घटनाओं से अंजान बना रहता है। यदि समय रहते बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कर दिया जाता तो शायद इस तरह की घटनाएं आज सामने नहीं आती। इसे लेकर गांव के लोग भी बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज हैं और इस समस्या को ठीक करने की मांग कर रहे हैं ताकि फिर किसी व्यक्ति की मौत करंट लगने से ना हो।