जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या, अगवा 21 का अब तक पता नहीं

जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या, अगवा 21 का अब तक पता नहीं

DESK:  नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने जिन 21 लोगों को अगवा किया था उनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. यह घटना बीजापुर के गंगालूर की है. 

हत्या की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस जंगल की ओर रवाना हुई है. अभी तक मृतक ग्रामीणों की पहचान नहीं हो पाई है. सभी की हत्या निर्मम तरीके से की गई है. गांव वालों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले नक्सलियों ने मेटापाल और पूसनार गांव से 25 ग्रामीणों को अगवा किया था. इनमें से 4 की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों को डर है कि अगवा उनके परिजनों की भी कही हत्या न कर दे.

बीजापुर में ही नक्सलियों ने 30 अगस्त को कुटरु थाना में तैनात एएसआई नागैय्या कोरसा को अगवा कर लिया था. वह शाम को ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे. अगले दिन 31 अगस्त की सुबह उनका शव कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था.