बिजली विभाग की लापरवाही से किशोर को लगा करंट, इलाज के दौरान मौत

बिजली विभाग की लापरवाही से किशोर को लगा करंट, इलाज के दौरान मौत

NAWADA : नवादा जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां करंट लगने से एक लड़के की मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब किशोर स्कूल से पढ़कर घर लौट रहा था. मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


जानकारी के मुताबिक, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरी घाट गांव की है. किशोर स्कूल से पढ़कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान वो सड़क पर गिरे तार के संपर्क में आ गया. करंट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गई. मौत की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि सड़क पर खुले तार गिरने की वजह से किशोर की मौत हुई है.


मृतक किशोर की पहचान 10 वर्षीय शिव कुमार के रूप में हुई है. किशोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोरी घाट गांव निवासी संजीत यादव का पुत्र था. घटन के बाद पिता ने भी कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही मेरा बेटा की मौत हुई है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सुचना दी. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिये हैं.