बिजली कंपनी की मनमानी, बिनी ब्योरा दिए ही वसूल रही पूरा फिक्स चार्ज

बिजली कंपनी की मनमानी, बिनी ब्योरा दिए ही वसूल रही पूरा फिक्स चार्ज

PATNA : कोरोना संकट के इस समय में लॉकडाउन खत्म होते ही बिजली कंपनी ने अपनी मनमानी करनी शुरू कर दी है. कंपनी बिद्युत विनियामक आयोग के फैसले की अनदेखी करते हुए मनमानी कर रही है. 

आयोग के एक फैसले के मुताबिक, बिजली कंपनी को स्वीकृत लोड से अधिक लोड खपत पर जुर्माना वसूल सकती है तो वहीं दूसरे फैसले के मुताबिक पूरा फिक्स चार्ज तभी वसूला जा सकता है जब 24 घंटे में कम से कम 21 घंटे बिजली सप्लाई हुई हो.

बिजली कंपनी ने पहले फैसले को लेकर जुर्माना वसूलना तो शुरू कर दिया है, लेकिन  वह ग्राहकों को यह नहीं बता रही है कि उसने प्रतिदिन 21 घंटे की सप्लाई दी है या नहीं. अगर नहीं दी है तो उस हिसाब से चार्ज में कटौती क्यों नहीं की गई है.  1 अप्रैल 2020 से ही 21 घंटे बिजली सप्लाई करने को लेकर यह फैसला लागू है. लेकिन कंपनी इसकी अनदेखी कर रही है.