PATNA : कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर में बिजली बिल जमा करने से उपभोक्ताओं को भले ही राहत मिली हो लेकिन अब बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन कट जाएगा। बिजली कंपनियों ने अब बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती बरतने का फैसला किया है। अब तक बिजली कंपनियों की गतिविधियां सीमित थी लेकिन अब सक्रियता बढ़ने के साथ उपभोक्ताओं से बिल की रकम लेने पर फोकस किया जा रहा है।
बिजली कंपनियों को 2 महीने के अंदर केवल 60 फ़ीसदी बिजली बिल की रकम ही मिल पाई है। लॉकडाउन में छूट के बाद बिजली काउंटर खुल चुके हैं साथ ही साथ मीटर रीडिंग का काम भी शुरू हो गया है। लॉकडाउन पीरियड में भी बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रही और इसकी खपत भी खूब हुई। गर्मी बढ़ने के साथ राज्य में 4 हजार मेगावाट से अधिक बिजली की आपूर्ति हो रही है। आपूर्ति में कमी नहीं होने के कारण कंपनियों को रकम का भुगतान करना पड़ रहा है और ऐसे में अब उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल वसूलने की तैयारी है।
बिल काउंटर खुलने के बाद कंपनियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन अभी भी ज्यादातर उपभोक्ता काउंटर तक नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब बिजली कंपनियों ने फैसला किया है कि जो बिल का भुगतान नहीं करेंगे उनका कनेक्शन काटा जाएगा। साथ ही साथ बिजली कंपनियों की एसटीएफ विंग चोरी के मामलों पर भी अब एक्शन लेगी। कोरोना काल में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है।