बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Feb 2023 10:03:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहटा के आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी में गुरुवार को कैंपस में चल रहे होमगार्ड ट्रेनिंग के दौरान लेट से आने पर होमगार्ड के जवानों को रिटायर्ड आर्मी ट्रेनर ने कई लोगों को जमकर पिटाई कर डाला. जिसमें महिला समेत पुरुष आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। घायलों को अन्य जवानों के मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक के होमगार्ड जवान का हालात गंभीर बतायी जा रही है। जिसे पटना रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि गुरुवार को बिहटा स्थित आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहणी में पिछले 16 दिनों से होमगार्डों को ट्रेनिंग दिया जा रहा था जहां एक आर्मी के रिटायर्ड जवान के आरके पांडे नामक व्यक्ति ने होमगार्ड के जवानों को ट्रेनिंग दे रहे थे वहीं गुरुवार को लगभग सभी होमगार्ड जवानों को 2:00 बजे कैंपस में आने को बोला गया था लेकिन कई जवान लेट से पहुंचे तो ट्रेनिंग दे रहे रिटायर आर्मी के अधिकारी आरके पांडे आग बबूला हो उठे और उसके साथ सभी जवानों को लात घुसे से मारना शुरू कर दिया।
इस घटना में महिला पुरुष समेत कई जवान जख्मी हो गए हैं महिलाओं के जवानों को इस तरह से मारा है कि उन्हें अपने जख्म के निशान दिखाने में भी शर्म आ रही है जख्मी होमगार्ड के जवान महिला रूबी देवी ने बताया कि ट्रेनिंग दे रहे आरके पांडे नामक रिटायर्ड आर्मी के जवान ने हम लोगों को बुरी तरह से प्राइवेट पार्ट के पास मारे हैं साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं .इसलिए जल्द से जल्द आरोपी ट्रेनर पर करवाई हो और हटाया जाए
इधर आक्रोशित होमगार्ड के जवानों ने मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को भी जाम कर दिया जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और खुद गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित जवानों को समझाया और सड़क जाम को हटाया।
वही कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है लेकिन किसी भी जवान की मौत की सूचना अभी फिलहाल नहीं है होमगार्ड के नवनियुक्त जवानों का आरोप है कि आर्मी के रिटायर्ड ट्रेनर के द्वारा उनके साथ मारपीट या गलत व्यवहार किया जाता है फिलहाल उसकी भी जांच की जा रही है और आर्मी के अधिकारी से इस संबंध में बात की जाएगी।
साथ ही कमांडेंट ने इस पूरे मामले को अफवाह बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी जवानों को दिया गया है किसी भी जवान की मौत नहीं हुई है पटना पीएमसीएच तक सभी अस्पतालों में जांच कराई गई है लेकिन किसी भी जवान की भर्ती या रेफर की जानकारी विभाग को नहीं है।