बिहटा में बनेगा नया एयरपोर्ट, बिहार को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 16 Aug 2024 09:55:02 PM IST

बिहटा में बनेगा नया एयरपोर्ट, बिहार को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

- फ़ोटो

PATNA: मोदी सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है। अब पटना के बिहटा में नये एयरपोर्ट का निर्माण होगा। इसके लिए 1 हजार 413 करोड़ रुपये को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गयी है। इस बात की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।


 केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि बिहार के पटना से सटे बिहटा इलाके में एक नए सिविल एन्क्लेव बनाया जाएगा। जिसमें 10 पार्किंग वे भी बनाया जाएगा और एप्रन का भी निर्माण किया जाएगा। बिहटा में 2026 तक नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। 


बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण में 1413 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसके अलावे पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव और टर्मिनल के विकास होगा। इसके लिए 1549 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गयी है। वही बेंगलुरू में मेट्रो के तीसरे फेज के निर्माण को भी मंजूरी दी गयी है।