नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 5 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 5 एजेंडों पर लगी मुहर

PATNA : कोरोना संकट  के बीच मंत्रियों के साथ चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 5 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसके साथ ही कई बड़े फैसले कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं. बैठक में तीन अध्यादेशों पर कैबिनेट की मुहर लगी है. GST-2017 में संसोधन को मंजूरी दी गई है. 

कैबिनेट की बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के 641 स्थायी पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है. इन सभी पदों पर स्थाई बहाली होगी. इसके साथ ही 3 अस्थाई पदों के सृजन को भी मंजूरी कैबिनेट की बैठक में मिली है.इसके साथ ही अन्य एजेंडों पर मुहर लगी है.  

जगजीवन राज संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान नियमावली, 2020 के प्रारुप को स्वीकृती दे दी गई है. वहीं कैबिनेट की बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोठीया, किशनगंज को अनधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

बता दें कि गुरुवार को नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में यह बैठक सचिवालय स्थित संवाद में सुबह 11:30 बजे से हो रही थी. जिसमें कुल 5 एजेंडों पर मुहर लगी है.