NSMCH में भी होगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने दी मंजूरी

NSMCH में भी होगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने दी मंजूरी

PATNA: बिहटा स्थित अत्याधुनिक नवनिर्मित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएसएमसीएच) में अब कोराना संक्रमित मरीजों का भी इलाज होगा. स्वास्थ्य विभाग ने एनएसएमसीएच में इलाज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पटना के सिविल सर्जन से प्राप्त पत्र के अनुसार एनएसएमसीएच में कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा.

शर्त यह है कि एनएसएमसीएच हर रोज अपने यहां भर्ती मरीजों की अद्यतन सूचना स्वास्थ्य विभाग को देगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने निजी क्षेत्र के अस्पतालों से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रस्ताव मांगा था. जिसके बाद पटना के कई अस्पतालों ने विभाग को प्रस्ताव दिया था, जिसमें एनएसएमसीएच भी प्रमुख है. 

एनएसएमसीएच में मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहनेवाले हर सुविधाएं हैं. यहां जानेमाने डॉक्टर कार्यरत है. मेडिकल व नर्सिंग स्टॉफ की एक बड़ी प्रशिक्षित फौज है. काफी बडे़ क्षेत्र में फैला एनएसएमसीएच में हर जरूरी विभाग है. यहां ब्लड बैंक है. जांच की पूरी सुविधा है. अस्पताल में आईसीयू के बेड और वेंटिलेटर भी पर्याप्त संख्या में मौजूद है. एक छत के नीचे ही हर समस्या का समाधान एनएसएमसीएच में मौजूद है.