PATNA : बिहार में पहली बार बेल्ट्रॉन के अधीन काम करने वाले कर्मियों का तबादला किया गया है. राजस्व विभाग के अधीन सभी अंचल कार्यालयों एवं भू-अभिलेख व परिमाप निदेशालय के जिला कार्यालयों में वर्षों से जमे ऑपरेटर और कर्मियों का तबादला किया गया है.
इसके अलावा सभी जिलों में सर्वे और सेटलमेंट कार्यालयों में जमा निम्न वर्गीय लिपिक और उच्च वर्गीय लिपिक से लेकर आदेशपाल का भी तबादला किया गया है. खबर के मुताबिक भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की गंभीर शिकायतों के बाद तबादले की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपी लगभग दर्जनभर ऑपरेटरों को सेवा से बर्खास्त भी किया जाएगा और कई ऑपरेटरों को अंतिम चेतावनी देने के साथ ही तबादला किया गया है.
इन कर्मियों पर दाखिल-खारिज के मामले को अनावश्यक लटकाने, ऑनलाइन म्यूटेशन के कार्य में भी बाधा डालने आदि कई आरोप हैं. विभागीय छानबीन में इन गड़बड़ियों में लिप्त पाए जाने के बाद तबादला किया गया है.