PURNIA: बिहार के सबसे चर्चित आईपीएस अधिकारियों में से विकास वैभव के एक ट्वीट से सूबे के सियासी और प्रशासनिक गलियारे में हंगामा मचा हुआ है. विकास वैभव ने कहा था कि डीजी शोभा अहोतकर ने उनकी मां और पत्नी के साथ साथ बिहारियों को गाली दी, जिसकी रिकार्डिंग भी उनके पास है. लेकिन बिहारियों को गाली देने वाली डीजी को सूबे के मुख्यमंत्री का अप्रत्यक्ष समर्थन मिल गया है. नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए विकास वैभव को ही गलत करार दिया. वैसे नीतीश कुमार ने कहा कि विकास वैभव ने गलत किया है लेकिन फिर भी हम मामले को दिखवा रहे हैं.
नीतीश बोले-ई कोई मामला है
प्रशासनिक स्तर पर उठे ऐसे संगीन मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो नोटिस लेने से इंकार कर दिया. पूर्णिया में समाधान यात्रा पर निकले नीतीश कुमार से मीडिया ने विकास वैभव के आरोपों को लेकर सवाल पूछा. नीतीश कुमार ने कहा-अरे इ सब फालतू बात है. उ सब कोई चीज जो बोलता है, ये लोग (अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए) करेगा. अभी हमारे लिए नहीं कुछ बोलना उचित है. हम सब को कह देते हैं कि कोई कुछ बोलता है तो पूरी जांच करा लीजिये. देख लीजिये क्या मामला है.
सीएम बोले-विकास वैभव गलत
नीतीश कुमार ने पहले तो मामले को फालतू बताया. फिर विकास वैभव को गलत बताने पर उतरे. नीतीश ने मीडिया से कहा-एक बात अच्छी तरह आप जान लीजिये. कोई भी नौकरी करता है, ऑफिसर है. ये उसका काम ट्वीट करना नहीं है. ये सबसे गंदी चीज है. उसको अगर कोई समस्या है तो अपने डिपार्टमेंट को या सीनियर जगह पर आकर बतानी चाहिये. यही न है. निजी तौर पर बतानी चाहिये. उसको कोई भी चीज को सार्वजनिक रूप से नहीं घोषित करना चाहिये. ये है कानून. आप जरा अच्छी तरह जान लीजिये. आपके उपर कोई समस्या है तो सही जगह पर जाकर अपना प्रॉब्लेम बता दीजिये. तुरंत उस पर देखा जाता है.
नीतीश बोले- लेकिन ये तो विचित्र बात है. कोई ट्वीट कर देगा. कोई कुछ लिख देगा. कुछ कर देगा. तो यही सब न ज्यादे चर्चा होता है. इ कोई मतलब है. खैर उसके बावजूद हमने कहा है कि कोई भी बात है तो हमने कह दिया है अधिकारियों को कि सब कुछ देख लीजिये. देखने के बाद क्या है तब हमको बताइयेगा.