चुनावी सभा में बोले नीतीश-किसी के बहकावे में नहीं आए, अपने विवेक से दें वोट

चुनावी सभा में बोले नीतीश-किसी के बहकावे में नहीं आए, अपने विवेक से दें वोट

MADHEPURA: बिहारीगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव का समय हैं. बहुत से लोग बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. लेकिन आपलोग किसी के बहकावे में मत आए. अपने उनके कामों को देखते हुए अपने विवेक से वोट दें. 



नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को लेकर बहुत सारे काम किए हैं.जिससे महिलाएं आत्म निर्भर हुए हैं. महिला पंचायत चुनाव आरक्षण, लड़कियों को साइकिल समेत कई योजना लाया है. नीतीश कुमार ने कहा कि वह सभी समाज के लिए काम करते हैं. वह किसी की अनदेखी नहीं करते हैं. हर गांव पक्की सड़क से जोड़ा है. किसी गांव को नहीं छोड़ा है. आगे मौका देंगे तो सड़कों का चौकीकरण किया जाएगा. हर शहर और बाजार में बाइपास बनाएंगे. जहां पर जगह नहीं मिलेगा वहां पर फ्लाईओवर बनाएंगे. 

नीतीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को ओर बेहतर किया जाएगा. 4-5 पंचायत पर एक पशु हॉस्पिटल बनाएंगे. सूचना मिलते ही मवेशियों का इलाज करने के लिए डॉक्टर आएंगे. इससे आपके गांव में ही मवेशी का इलाज हो जाएगा. हर घर बिजली और नल का जल पहुंचा दिया है अगली बार मौका मिला तो हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे.