PATNA : बॉलीवुड की हॉट गर्ल सारा अली खान बिहारी बन गयी है. चौंकिये मत, ये सच है. सारा अली खान अगले महीने से बिहार में डेरा डालने वाली है. खुद को पक्का बिहारी साबित करने के लिए सारा अली खान ने बकायदा ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है.
बिहार में शूटिंग करेगी सारा अली खान
दरअसल सारा अली खान अपनी अगली फिल्म में बिहारी लड़की का रोल करने जा रही है. तनु वेड्स मनु और जीरो जैसी फिल्में बनाने वाले आनंद एल राय अब अपनी नयी फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग करने वाले हैं. इस फिल्म के स्टार कास्ट का एलान कर दिया गया है. फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार धनुष काम करने वाले हैं. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अतरंगी रे में काम करने की जानकारी दी है.
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक सारा अली खान इस फिल्म में बिहारी लड़की का रोल अदा करने वाली है. सारा अली खान एक दक्षिण भारतीय लड़के धनुष से प्यार कर बैठती है फिर जो होता है वो बेहद मजेदार होता है. फिल्म में इसी प्रेम कहानी को दिखाया जायेगा.
अतरंगी रे की शूटिंग अगले महीने से बिहार में शुरू होने जा रही है. यहां सारा अली खान और धनुष दोनों के बीच प्यार शुरू होने की कहानी शूट की जायेगी. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश शुरू कर दी है. अतरंगी रे के प्रोड्यूसर बिहार सरकार से भी संपर्क साधेंगे ताकि उन्हें अच्छा लोकेशन और दूसरी सुविधायें आसानी से मिल सके.
फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय के मुताबिक इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष के साथ साथ अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभायेंगे. सारा अली खान इसमें डबल रोल में नजर आयेंगी. ये पहला मौका होगा जब सारा अली खान किसी फिल्म में डबल रोल करेंगी.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में भले ही नयी हो लेकिन वे अपने साथ की अभिनेत्रियों से काफी आगे निकल गयी हैं. उनके पास बड़े बैनर की कई फिल्में हैं. कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म लव आज कल हिट साबित हुई है. फिलहाल वो कुली नंबर 1 की शूटिंग में लगी हैं. उसके बाद अतरंगी रे की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म के निर्माताओं ने अतरंगी रे को अगले साल वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज करने का एलान किया है. इस फिल्म में ए आर रहमान संगीत देंगे जो एक और खास बात होगी.