1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Feb 2020 05:23:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA :जहां एक तरफ भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में लगातार तल्खी बनी हुई है। पुलवामा अटैक और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के मामले में दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल देखा जा रहा है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों की नींद उड़ा है। दरअसल इस वायरल वीडियो में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान में कव्वाली सुनते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की फर्स्ट बिहार झारखंड कोई पुष्टि नहीं करता। लेकिन बिहारी बाबू के पाकिस्तान में नजर आने से नया बखेड़ा जरूर खड़ा होने वाला है। बता दें कि कभी कांग्रेस के ही नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हुआ था। तब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे और वहां उन्होनें पाकिस्तानी आर्मी चीफ से गर्मजोशी से गले मिलकर मुलाकात की थी।