JEHANABAD: जहानाबाद में बीच सड़क पर लड़की के साथ छेड़खानी करना एक युवक को काफी भारी पड़ गया। गुस्साई युवती ने बीच सड़क पर मनचले की चप्पल से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लड़के से थूक चटवाया और उसके बाद उसे जाने दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो टेहटा ओपी क्षेत्र तरहुआ का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो बीते 1 सितंबर का है। युवती पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी, तभी मनचले ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की। जिसके बाद लड़की आपे से बाहर हो गई और मनचले पर चप्पलों की बरसात कर दी।
इसके बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद लड़की ने बीच सड़क पर लड़के से थूक चटवाया और उसके ऊपर लात और चप्पलों की बरसात करती रही। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।