SITAMARHI: सीतामढ़ी में बदमाशों ने एक युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ से लटका दिया। पेड़ से लटका युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या की बात सामने आ रही है।
दरअसल, घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के हरि बेला गांव की है, जहां एक युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे के सहारे पेड़ से लटका दिया गया है। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से आधार कार्ड, दो सेट कपड़ा और मोबाइल बरामद किया है। युवती की पहचान खुशबुदा खातून के रूप में हुई है, जो यूनुस अंसारी की बेटी बताई जा रही है।
खुशबुदा बीती देर रात से ही गायब थी। रविवार को इसका शव पेड़ से झूलता बरामद हुआ है। लड़की का पैर जमीन पर टिका है, इससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि पहले युवती की हत्या की गई उसके बाद इसे आत्महत्या के का रूप देने की नीयत से पेड़ को शव को पेड़ से लटका दिया गया है। मौके पर पहुंची बसना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।