बिहार युवा कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल, 5 सितंबर को 'रोजगार दो' डिजिटल रैली का करेगी आयोजन

बिहार युवा कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल, 5 सितंबर को 'रोजगार दो' डिजिटल रैली का करेगी आयोजन

PATNA : 5 सितंबर को बिहार युवा कांग्रेस के द्वारा 'रोजगार दो' डिजिटल रैली सह 'बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान' की शुरुआत की जाएगी. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बताया कि इस डिजिटल रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर, अजय कपूर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी  कृष्णा अलावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी,  प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा सहित अन्य वरिष्ठ नेता इस रैली को संबोधित करेंगे.


गुंजन पटेल ने आगे बताया कि बिहार युवा कांग्रेस बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान की भी शुरुआत करेगी. जिसके तहत हम प्रदेश के सभी शिक्षित एवं अशिक्षित बेरोजगार युवाओं तक पहुंचने का प्रयास करेंगे. इस रैली का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब) पर किया जाएगा. साथ ही साथ सभी जिलों में लगभग 500 की संख्या में एलईडी टीवी स्क्रीन भी लगाई जाएगी जिससे की हम अधिक से अधिक लोगों को 'रोजगार दो' अभियान से जोड़ सकें. 


उन्होंने यह भी कहा कि 'रोजगार दो' डिजिटल रैली कोई चुनावी रैली नहीं, बल्कि बिहारी युवाओं का नीतीश और मोदी सरकार के खिलाफ ऐलान-ए-जंग है. 'रोजगार दो' अभियान के निर्णायक चरण की शुरुआत होगी और बिहारी युवा मिलकर इस युवा विरोधी सरकार को परास्त करेगी.