बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का हंगामा.. भूमिहीनों, मनरेगा में लूट और रोजगार का मुद्दा उठाया

बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का हंगामा.. भूमिहीनों, मनरेगा में लूट और रोजगार का मुद्दा उठाया

PATNA :  बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. 2 दिनों की छुट्टी के बाद आज बिहार विधानसभा का बजट सत्र प्रश्नकाल से शुरू होगा. कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर होगा. आज बजट पर भी चर्चा होगी. उद्योग विभाग सहित कई विभागों के बजट पर चर्चा की जाएगी. लेकिन उससे पहले विधानसभा के बाहर विपक्ष ने आज फिर हंगामा किया. 


विधानसभा के बाहर माले ने भूमिहीनों का मुद्दा उठाकर सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे और उद्योग धंधे के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने बिहार में उद्योग धंधे खत्म करने का जिम्मेदार सरकार को बताया है. विधायक शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस के ज़माने में बड़े पैमाने पर फैक्ट्री लगे थे. जिसके कारण पलायन कम होता था. 1990 के बाद धीरे धीरे सब खत्म होने लगा. झूठ और जुमले से उद्योग और फैक्ट्री नहीं लगता. सरकार आज सदन में जवाब दे कि कौन कौन से जगह फैक्ट्री लगेगी. 


वहीं वाम दल के विधायकों ने खेतिहर मजदूरों और भूमिहीनों का मुद्दा उठाया. साथ ही मनरेगा में लूट का मुद्दा उठाया. 200 दिन कार्यदिवस तय करे. प्रतिदिन 500 रुपये मजदूरों की गारंटी करे. भूमिहीनों को जमीन दे. जो जमीन चुराई गई है सरकार उसकी जांच कराए.