मानसून सत्र का हुआ आगाज, शोक प्रकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

मानसून सत्र का हुआ आगाज, शोक प्रकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

PATNA : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सत्ता पक्ष के विधायकों ने स्वागत किया. सीएम ने बुके देकर विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार चौधरी का स्वागत किया. विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं रहें. विधानसभा में आज पहले दिन की कार्यवाही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के साथ सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई. इसके साथ ही बिहार में AES और लू से हुई मौत पर भी सदन में एक मिनट का मौन रखा गया. सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के प्रारंभीक संबोधन से हुई. स्पिकर ने सत्र के लिए पीठासीन सदस्यों के नाम की घोषणा के साथ साथ कार्यमंत्रणा समिति का भी गठन किया. सदन में कुल 8 दिवंगत नेताओं के निधन पर शोक जताया गया. इनमें स्व. राम लाल सिंह, स्व. संजय कुमार, स्व. अंबिका प्रसाद, स्व. रमनिका सिंह, स्व. यमुना प्रसाद राम, स्व. महेश पासवान, स्व. महेन्द्र बैठा और स्व. निता चौधरी का नाम शामिल है. सभी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट